
बरसाना। आगामी हरियाली तीज महोत्सव को लेकर प्रशासन ने तैयारियों का आगाज़ कर दिया है। मंगलवार को गोवर्धन की नवागत एसडीएम प्राजक्ता त्रिपाठी एवं तहसीलदार सुशील गुप्ता ने लाडली जी मंदिर स्थित रिसीवर कार्यालय में मंदिर रिसीवर समिति के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक की शुरुआत में एसडीएम ने राधारानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात रिसीवर डॉ. यज्ञपुरुष गोस्वामी एवं मधुमंगल गोस्वामी ने हरियाली तीज के पारंपरिक स्वरूप की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संध्या काल में श्रीजी पालकी में विराजमान होकर सफेद छतरी के अंतर्गत डीजे संग मंदिर में आती हैं। इस दौरान गोस्वामी समाज द्वारा पारंपरिक झूलन पदों का गायन होता है और श्रद्धालु पालकी दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं।
बैठक में दर्शनार्थियों की भीड़ को सुव्यवस्थित करने हेतु वन वे दर्शन व्यवस्था लागू करने पर भी विचार हुआ। एसडीएम त्रिपाठी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा एवं ट्रैफिक की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। हरियाली तीज महोत्सव के सफल आयोजन हेतु यह बैठक प्रशासन व मंदिर समिति के बीच बेहतर तालमेल का संकेत बनी।
Leave a Reply