ऋषभ पंत की चोट पर सस्पेंस बरकरार, लियम डॉसन बोले- शायद ना खेलें अगला टेस्ट

ऋषभ पंत की चोट पर सस्पेंस बरकरार

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट को लेकर चर्चाएं लगातार तेज हो रही हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी लियम डॉसन ने उनकी फिटनेस पर चिंता जताई है। डॉसन का मानना है कि पंत की चोट मामूली नहीं लग रही और शायद वह इस टेस्ट में आगे न खेल पाएं।

डॉसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ऋषभ पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन जिस तरह से उन्हें चोट लगी है, वह गंभीर लग रही है। मैं आशा करता हूं कि वह जल्द ठीक हों, लेकिन इस मैच में शायद उनका आगे खेल पाना मुश्किल हो।”

हालांकि, यह बयान ऋषभ पंत की स्कैन रिपोर्ट आने से पहले का है, इसलिए उनकी वास्तविक स्थिति की पुष्टि अभी नहीं हुई है। मेडिकल टीम की रिपोर्ट ही तय करेगी कि पंत आगे खेलेंगे या नहीं।

इस बीच कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि लियम डॉसन का यह बयान पंत के खिलाफ रणनीतिक मनोवैज्ञानिक खेल का हिस्सा हो सकता है। दरअसल, पंत ने टेस्ट क्रिकेट में स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वह ऐसे गेंदबाजों के खिलाफ 131 के स्ट्राइक रेट और 88 के औसत से रन बनाते हैं — जो कि एक रिकॉर्ड है।

लिहाजा, डॉसन जैसा स्पिनर पंत के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले मानसिक बढ़त लेना चाह रहा हो, यह भी एक संभावना है।

अब सभी की नजरें ऋषभ पंत की चोट की मेडिकल रिपोर्ट और टीम इंडिया के अगले फैसले पर टिकी हैं। फैंस को उम्मीद है कि यह स्टार खिलाड़ी जल्द फिट होकर मैदान पर वापसी करेगा।

ये भी पढ़ें:- फिर दिखेगा ज़ॉम्बी का कहर, नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज़ All of Us Are Dead 2 का टीजर हुआ रिलीज 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*