UP: बाराबंकी में ससुराल पहुंचकर दामाद ने किया तांडव, पुलिस ने दर्ज किया केस

बाराबंकी

यूनिक समय, नई दिल्ली। शादी के महज एक महीने बाद बाराबंकी के रसौली गांव में एक दामाद ने अपनी ससुराल में जबरदस्त हंगामा कर दिया। लखनऊ से दो एंबुलेंस और एक वैन में 20 से अधिक साथियों को लेकर पहुंचे दामाद ने गांव में घुसते ही हमला बोल दिया। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

यह घटना गुरुवार को उस समय हुई जब मोहम्मद दानिश नाम का युवक—जिसकी शादी 20 जून 2025 को जोया नामक युवती से हुई थी—अपने साथियों के साथ गांव में पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों के पास लाठी, डंडे, लोहे की चेन और धारदार हथियार थे। गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बीच-बचाव करने वालों को भी नहीं बख्शा गया।

बाराबंकी के रसौली गांव के लोगों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दानिश गांव की गलियों में तेज रफ्तार से वाहन चलाता था, जिससे स्थानीय लोग नाराज थे। बुधवार को इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसमें पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन अगले ही दिन दानिश ने अपने साथियों के साथ गांव पर धावा बोल दिया।

घायल महिला नईमा बानो, जो कि दानिश की सास हैं, ने बताया कि हमला पूरी तरह सुनियोजित था। वहीं, दानिश का दावा है कि वह अपनी बहनों के साथ हो रही छेड़छाड़ को लेकर गांव आया था और उस पर ही हमला कर दिया गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दो एंबुलेंस और एक वैन गांव के बीच खड़ी दिखाई दे रही हैं, और हथियारबंद युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

पीड़ित पक्ष ने दानिश और उसके साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा और अन्य गंभीर धाराओं में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- उदयपुर डेंटल कॉलेज में छात्रा ने की आत्महत्या, कॉलेज स्टाफ पर मानसिक उत्पीड़न के लगाए आरोप 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*