Bihar News: CM नीतीश कुमार ने पत्रकारों को दी बड़ी सौगात, पेंशन में की बढ़ोतरी

नीतीश कुमार ने पत्रकारों को दी सौगात

यूनिक समय, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पत्रकारों को बड़ी राहत देते हुए पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की घोषणा की है। अब राज्य के पात्र पत्रकारों को प्रतिमाह 6,000 रुपये की जगह 15,000 रुपये पेंशन दी जाएगी।

इस निर्णय के साथ CM नीतीश कुमार ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन पत्रकारों की मृत्यु हो चुकी है, उनके आश्रित पति या पत्नी को अब 3,000 रुपये के स्थान पर हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन मिलेगी। इस संबंध में संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस घोषणा को साझा करते हुए लिखा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और समाज के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की कोशिश है कि पत्रकार अपनी जिम्मेदारियां निष्पक्ष रूप से निभा सकें और सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन जी सकें।

पत्रकारों

गौरतलब है कि यह फैसला बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लिया गया है, जिसका मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। चुनाव की तारीखों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि यह प्रक्रिया अक्टूबर या नवंबर में पूरी हो सकती है। आयोग दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव कार्यक्रम तय कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- न्याय सम्मेलन में बोले राहुल गांधी, कहा कांग्रेस सरकार में जाति जनगणना ना कराना थी उनकी गलती 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*