कारगिल विजय दिवस पर CM योगी ने अग्निवीरों को दिया तोहफा, यूपी पुलिस में मिलेगा 20% आरक्षण

कारगिल विजय दिवस

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर लखनऊ में आयोजित समारोह में वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और एक अहम घोषणा की। सीएम योगी ने ऐलान किया कि अब यूपी पुलिस में अग्निपथ योजना के तहत सेवा दे चुके ‘अग्निवीरों’ को 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके समर्पण और देशभक्ति को सम्मान देने के लिए लिया गया है।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल युद्ध भारत पर थोपा गया था, लेकिन हमारे बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसकी साजिशों को नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि कारगिल जैसे दुर्गम और अत्यधिक ठंडे इलाकों में भी हमारे जवानों ने अद्वितीय साहस दिखाया और देश की रक्षा की।

योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह तीर्थ यात्रियों को निशाना बनाता है और भारत की आंतरिक एकता को तोड़ने की साजिशें करता है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि मात्र 22 मिनट में हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि जो लोग देश की एकता को तोड़ने की कोशिश करते हैं, वे भारत के दुश्मनों के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं। हमें ऐसे तत्वों से सावधान रहना होगा और एकजुट होकर सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देना होगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देश के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनका बलिदान हमारी प्रेरणा है और भारत को वैश्विक शक्ति बनाने की दिशा में हम उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख का संदेश, कहा- ऑपरेशन सिंदूर हमारी प्रतिबद्धता और जवाब 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*