UP News: 3 दोस्तों में शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, 2 दोस्तों की चाकू मारकर की हत्या

शराब पीने के दौरान विवाद

यूनिक समय, नई दिल्ली। मुरादाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब पीने के दौरान हुए विवाद में दो दोस्तों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी में शुक्रवार देर रात हुई। मृतकों की पहचान जुनैद और शाहनवाज उर्फ बबलू के रूप में हुई है, जबकि हत्या का आरोपी उनका दोस्त शाकिर फरार है।

पुलिस के अनुसार, शाकिर, जुनैद और बबलू शुक्रवार देर रात गुलाबबाड़ी स्थित एक शराब की दुकान के बाहर एक तख्त पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान तीनों के बीच कारोबारी पैसों के लेन-देन को लेकर तीखी बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि शाकिर ने चाकू से जुनैद और बबलू पर हमला कर दिया।

हमले में गंभीर रूप से घायल शाहनवाज उर्फ बबलू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि जुनैद को पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। पहले उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

मृतक बबलू के परिजनों का आरोप है कि शाकिर दोनों को घर से बुलाकर ले गया था। परिजनों के मुताबिक, बबलू और जुनैद शीट कटिंग का काम करते थे, और शाकिर इस काम का ठेकेदार था। हाल ही में शाकिर ने दिल्ली में एक शीट कटिंग का ठेका लिया था, जिसमें बबलू और जुनैद ने काम किया था। शाकिर ने काम में नुकसान होने का हवाला देते हुए उनका भुगतान रोक दिया था। हालांकि, जुनैद और बबलू ने दिल्ली जाकर वह काम पूरा कर दिया था, जिससे शाकिर नाराज था। इसी काम और पैसों को लेकर तीनों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था।

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने दोहरे हत्याकांड की पुष्टि करते हुए इसे शराब पीने के दौरान हुआ आपसी झगड़ा बताया है। मृतक शाहनवाज उर्फ बबलू के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस शाकिर की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:- बिहार: होमगार्ड भर्ती दौड़ में बेहोश हुई महिला से एम्बुलेंस में गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*