
यूनिक समय, नई दिल्ली। पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर 31 जुलाई को राजपत्रित अवकाश घोषित किया है। इस अवसर पर राज्य सरकार के सभी दफ्तर, शैक्षणिक संस्थान, बोर्ड और निगमों के कार्यालय बंद रहेंगे।
राज्य के सूचना और जनसंपर्क मंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दिन को विशेष महत्व देते हुए इसे सरकारी अवकाश के रूप में मनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पटियाला-भवानीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम शहीद उधम सिंह मार्ग रखने का आग्रह भी किया है।
इसके अतिरिक्त, पंजाब सरकार ने भवानीगढ़-सुनाम-भीखी-कोट शमीर मार्ग का नाम भी शहीद उधम सिंह के नाम पर रखने का निर्णय लिया है।
उधम सिंह की स्मृति में 31 जुलाई को संगरूर जिले के सुनाम शहर—जहां उनका जन्म हुआ था—में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भाग लेंगे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
गौरतलब है कि सरदार उधम सिंह ने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए 1940 में लंदन में पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ’डायर की हत्या की थी। इसके लिए उन्हें 31 जुलाई, 1940 को लंदन की पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई थी। उनका यह बलिदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में साहस और प्रतिरोध का प्रतीक बन गया।
Leave a Reply