
वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। बुधवार को बलदेव ब्लॉक के इंटर कॉलेजों की प्रबंध समितियों ने एसएमडीसी प्रशिक्षण प्राप्त किया। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज बरौली में बलदेव विकासखण्ड के चारों विद्यालयों (पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज बरौली, राजकीय इण्टर कॉलेज बलदेव, राजकीय हाईस्कूल दघैंटा, राजकीय हाईस्कूल अकोस) के विद्यालय प्रबन्धन विकास समितियों ने एसएमडीसी प्रशिक्षण लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने सभी अध्यापकों-अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सभी की समवेत भागीदारी के साथ एक कुशल प्रबन्धन के साथ राजकीय विद्यालयों के पुनगौरव प्रदान करने का प्रयास करें।
आयोजक कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती लीना गौतम एवं उनकी टीम ने मनोयोग के साथ आयोजन का प्रबन्ध किया। संदर्भदात्री श्रीमती कविता सक्सेना ने एसएमडीसी की उपयोगिता एवं समिति की रूपरेखा को प्रस्तुत किया गया। जिला समन्वयक श्याम सुन्दर शर्मा ने अभिभावकों की विद्यालय विकास में अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। संचालन पवन प्रजापति ने किया।
Leave a Reply