
यूनिक समय, मथुरा।
प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2024-25 की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 50% की कमी का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी क्रम में 30 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की सप्तम बैठक तथा विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने एआरटीओ, पीडब्लूडी और पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर कारणों की पहचान कर आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को शीघ्र अस्पताल पहुँचाया जाए और मदद करने वाले व्यक्ति को “गुड सेमेटेरियन” की मान्यता दी जाएगी तथा उसे नकद पुरस्कार भी मिलेगा।
बैठक में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया कि वे केवल वैध फिटनेस व परमिट वाले वाहनों को ही संचालन में लाएं। जिले में 46 वाहनों की फिटनेस समाप्त, 91 के परमिट समाप्त और 114 वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराने पाए गए हैं। एआरटीओ राजेश राजपूत ने स्कूल संचालकों को चेतावनी दी कि दो दिन के भीतर दस्तावेज पूर्ण न करने पर विद्यालय की मान्यता समाप्त कराने की संस्तुति की जाएगी।
Leave a Reply