Mathura: हरियाणा से तस्करी हो रही ₹3 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, 1 तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा से शराब तस्करी

यूनिक समय, मथुरा। थाना कोसीकलां पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रुप से हरियाणा से होने वाली शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने हाइवे पर कोटवन के समीप चेकिंग के दौरान टाटा सफारी कार से शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान कार से 22 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। बरामद शराब की कीमत तीन लाख रुपये बताई गई है।

हरियाणा से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग और कोसीकलां पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान चालाया। दोनों टीमे हाइवे 19 पर कोटवन के समीप चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच हरियाणा की ओर से आती एक टाटा सफारी कार को टीम ने चेकिंग के लिए रोक लिया। चेकिंग के दौरान कार से 22 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब में 15 पेटी मैजिक मुवमेंट ग्रेन बोदका अद्धा (360)चार पेटी आईकोनिक व्हाइट, दो पेटी आरएस एक पेटी शराब बरामद हुई।

पुलिस ने इस मामले में कार से शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त सौरभ कुमार उर्फ विपुल कुमार निवासी ग्राम शंकर उत्तरी लक्खी बाग मानपुर थाना मुफ्सील जिला गया बिहार है। पुलिस उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बरामद कार और शराब को जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- Mathura: ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया जहर देने का आरोप

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*