
यूनिक समय, नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर 20 थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 4 अगस्त की रात को सेक्टर 20 थाना पुलिस टीम डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वे नहीं रुके और भागने की कोशिश करने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया।
बदमाश बाइक से भागते हुए सेक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास जंगल की ओर पहुंचे। खुद को घिरा देखकर उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई।
बरामदगी और पूछताछ
नोएडा मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान हरिश्चंद्र उर्फ हरिया (44) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जौनपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी काले रंग की पल्सर बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि वह दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में इसी बाइक का इस्तेमाल राह चलते लोगों से मोबाइल और चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए करता था। वे अकेले चल रही महिलाओं और बुजुर्गों से मौका देखकर मोबाइल और चेन छीनकर भाग जाते थे।
ये भी पढ़ें:- UP News: CM योगी आज करेंगे आगरा की नई टाउनशिप ‘अटलपुरम’ की लॉन्चिंग
Leave a Reply