ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच भाजपा नेता बैजयंत पांडा ने हेनरी किसिंजर का दिया हवाला

भाजपा नेता बैजयंत पांडा

यूनिक समय, नई दिल्ली। रूस के साथ भारत के तेल व्यापार को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया धमकी के बाद, भाजपा नेता बैजयंत पांडा ने एक ट्वीट करके हलचल मचा दी है। पांडा ने दिवंगत अमेरिकी राजनयिक हेनरी किसिंजर के मशहूर कथन का हवाला देते हुए लिखा, “अमेरिका का दुश्मन होना खतरनाक हो सकता है, लेकिन दोस्त होना घातक है।”

यह ट्वीट तब आया जब ट्रंप ने सोमवार को एक पोस्ट में भारत को रूसी तेल खरीदने और उसे खुले बाजारों में बड़े मुनाफे पर बेचने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा कि भारत को इस बात की परवाह नहीं है कि यूक्रेन में “रूसी युद्ध मशीन” द्वारा कितने लोग मारे जा रहे हैं। उन्होंने भारत से तेल व्यापार को लेकर भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी भी दी है।

हेनरी किसिंजर का ‘सदाबहार कथन’

भाजपा नेता बैजयंत पांडा ने अपने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में हेनरी किसिंजर के इस “सदाबहार कथन” को साझा करते हुए भारत और अमेरिका के बीच मौजूदा तनाव को रेखांकित किया। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सोमवार को रूसी तेल की खरीद-बिक्री को लेकर भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा के बाद आया है।

ये भी पढ़ें:- यूक्रेन ने विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया मुद्दा, रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत निर्मित पुर्जों का इस्तेमाल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*