Bihar News: पटना में पुलिस मुठभेड़, कुख्यात अपराधी रौशन कुमार घायल

पटना में पुलिस मुठभेड़

यूनिक समय, नई दिल्ली। पटना के फुलवारीशरीफ में बुधवार की सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी रौशन कुमार के बीच मुठभेड़ हो गई। रौशन पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पहले एम्स और फिर पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस रौशन को गिरफ्तार कर कुरकुरी के रास्ते फुलवारीशरीफ ला रही थी। इसी दौरान उसने भागने का प्रयास किया और एक सिपाही का हथियार छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पटना में हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें रौशन के पैर में गोली लगी।

कई मामलों में था फरार

रौशन कुमार पर हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह रामकृष्ण नगर इलाके में कृपा शंकर नाम के एक युवक की हत्या के मामले में भी फरार चल रहा था। पुलिस पूछताछ में रौशन ने कई अहम खुलासे किए हैं, जिसकी निशानदेही पर पटना पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की हैं, साथ ही एक मिनी गन फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया है।

उसने अपने सहयोगियों के बारे में भी जानकारी दी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना के बाद एफएसएल टीम और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुँचकर जाँच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:- सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट: पीएम मोदी आज करेंगे कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*