Mathura News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक ने जारी की गाइडलाइन

बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक ने जारी की गाइडलाइन

यूनिक समय, मथुरा। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए गाइड लाइन जारी की है। 16 एवं 17 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ का अत्यधिक दबाव रहेगा। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए गाइड लाइन जारी की है।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि उमस भरी गर्मी एवं बारिश के मौसम के कारण बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बी.पी., शुगर के मरीजों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने सभी दर्शनार्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपने व अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु जन्माष्टमी पर छोटे बच्चों, दिव्यांगजनों, बी.पी, शुगर के मरीजों, बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं को दर्शन के लिए आने से परहेज करें। अत्याधिक भीड़ एवं ट्रैफिक जाम की समस्याओं से बचने हेतु मीडिया एवं अन्य माध्यमों से सही स्थिति की जानकारी एवं आकलन करने उपरांत यात्रा का कार्यक्रम बनाएं। पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने पर एवं भीड़ कम होने पर ही यात्रा का कार्यक्रम बनाए।

यह भी पढ़े: – मथुरा में डमी स्कूलों पर लगेगा लगाम, जिला स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*