
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। यह हादसा जयपुर-बरेली बाईपास पर नगला सिरिया गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी।
यह हादसा रात लगभग तीन बजे हुआ। भरतपुर बयाना के गांव लहचोरा के निवासी सोनू, भीम, भूपेंद्र और बबली रामघाट से ‘डांक कांवड़’ लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि मथुरा की ओर से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक के चालक को झपकी आ गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण टक्कर में भीम, भूपेंद्र और बबली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: – मथुरा में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की भव्य तैयारी, व्यापारियों ने डीएम को दिए सुझाव
Leave a Reply