मथुरा में अवैध खनन पर कार्रवाई, अभिनव जे. जैन ने रिफाइनरी क्षेत्र से पाँच डंपर किए जब्त

मथुरा में अवैध खनन पर कार्रवाई

यूनिक समय, मथुरा। जनपद में बढ़ी अवैध खनन की गतिविधियों को लेकर जिलाधिकारी सीपी सिंह ने सभी तहसीलों के एसडीएम को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे कि जनपद में अवैध खनन किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा।

बीती शाम मथुरा तहसील के जॉइंट मजिस्ट्रेट /एस डी एम सदर अभिनव जे. जैन ने दिल्ली-आगरा हाईवे रिफाइनरी क्षेत्र से पांच डम्फर को अवैध खनन करने के आरोप में पकड़े। इन सभी डम्फरों को रिफाइनरी थाने में सीज कर दिया गया।

बताया जाता है कि यह सभी ट्रक राजस्थान के हैं, जो मथुरा से खनन कर ले जा रहे थे। इनके मालिक के बारे में अभी जानकारी नहीं हो सकी है। एआरटीओ राजेश राजपूत के अनुसार पकड़ी गयी सभी गाड़िया अंडर लोड है। ओवरलोड नहीं है।

एसडीएम श्री जैन की सख्ती के कारण खनन माफियाओ में हड़कांप मचा हुआ है। ज्ञात रहे श्री जैन ने एसडीएम मांट रहने के दौरान बड़ी संख्या में खनन माफिया की कमर तोड़ रखी थी।

ये भी पढ़ें:- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विद्युत अधिकारियों ने कसी कमर, नहीं आएगी बिजली आपूर्ति में बाधा

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*