
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा के एक हास्पिटल में डिलेवरी के लिए भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत पर महिला के परिवार के लोगों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंद्रपुरी कालोनी की रहने वाली रनवीर की पत्नी भारती (22) को मंडी समिति के समीप मथुरा के एक अस्पताल में चार दिन पहले भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से डिलेवरी होने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी।
परिवार का आरोप है कि हास्पिटल के डाक्टर और स्टाफ ने भारती से किसी को मिलने तक नहीं दिया। परिवार के लोगों का आरोप है कि डाक्टरों ने इलाज के दौरान लापरवाही की। जिसके चलते भारती की मौत हो गई। हास्पिटल में इसके चलते लोगों ने हंगामा किया। पुलिस भी मौके पर आ गई।
पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि डाक्टर और स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
ये भी पढ़ें:- मथुरा में अवैध खनन पर कार्रवाई, अभिनव जे. जैन ने रिफाइनरी क्षेत्र से पाँच डंपर किए जब्त
Leave a Reply