कोसीकलां में पुरानी बिल्डिंग की छत गिरने से दो की मौत, कई घायल

यूनिक समय, कोसीकलां। कोसीकला थाना क्षेत्र के मोहल्ला नक्शा में रविवार  एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब पुरानी बिल्डिंग की बैठक की छत अचानक गिर गई। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जिसमें 7 से 8 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। घटना में दो मौत हो गई; घटना की सूचना मिलते ही तीन 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र कोसी में भर्ती कराया गया।

घायलों में तेजीवारा (45) पत्नी शहजाद (48), माहिरा (6), अर्श (7) की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि आहिल (12), करारा (10), शाइस्ता पत्नी इमरान और फैजान पुत्र इमरान (13) भी घायल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।इलाज के दौरान 12 वर्षीय आहिल की मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम फैल गया। बाकी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि घटना में किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने मलबा हटाने और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए टीम भेजी है। हादसे ने क्षेत्र में पुरानी इमारतों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे लोग चिंतित हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*