
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए आज, 12 अगस्त को होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के अपर निदेशक पद्मेंद्र सकलानी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला
यह परीक्षा पहले 8 जुलाई को होनी थी, लेकिन पंचायत चुनावों के कारण मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा को स्थगित कर 12 अगस्त को कराने का निर्णय लिया गया था। अब, भारी बारिश की चेतावनी के कारण, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे एक बार फिर अगले आदेश तक टाल दिया गया है। इस परीक्षा में जूनियर और माध्यमिक स्तर के करीब 65 हजार छात्रों को 347 केंद्रों पर शामिल होना था।
योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत, छात्रों को हर महीने 600 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाती है।
ये भी पढ़ें: Mathura News: मथुरा के सुरीर में यूरिया खाद की किल्लत, किसान परेशान
Leave a Reply