
यूनिक समय, मथुरा। नगर के मोहल्ला निकासा में पुराने मकान गिरने से हुई भाई -बहन की मौत के बाद मंगलवार को उनको सुपुर्दे खाक किया। जिला प्रशासन ने घटना को दैवीय आपदा घोषित कर मृतक परिजनों को चार चार लाख रूपए की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को मकान के भाग को गिराने एवं उसके पुनर्निमाण कुल पौने चार लाख रूपए की आर्थिक मदद की घोषणा की हैं।
सोमवार की देर रात मोहल्ला निकासा में हाजी मंगा की जर्जर हो चुकी इमारत की छत और उस पर बना मकान गिर गया। मकान में रह रहे शहजाद उसकी पत्नी तेजीबारा, बेटी माहिरा, बेटा मौनमा, चुआ और आहिल एवं छत के ऊपर बने मकान में रह रहे साबिर की पत्नी गुडडी एवं भाई इमरान नीचे दब गए। मलबे में दबकर शहजाद का 12 वर्षीय पुत्र आहिल एवं छह वर्षीय माहिरा की मौत हो गई। पुलिस प्रशासन देर रात तक राहत एवं बचाव के कार्य में जुटा रहा। मंगलवार को आहिल एवं माहिरा के शव मोहल्ले में पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया। बडी संख्या में लोग जनाजे की नमाज में पहुंचे और उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया।
मंगलवार की दोपहर को कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी एवं चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। नरदेव चौधरी ने मकान गिरने से भाई-बहन की मौत घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना जताई।
ये भी पढ़ें: Mathura News: मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में 16 अगस्त को मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
Leave a Reply