
यूनिक समय, नई दिल्ली। राजस्थान के दौसा में नेशनल हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में 7 बच्चे भी शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा बैसई थाना क्षेत्र में रात करीब 3:30 बजे हुआ, जब खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे एक पिकअप वाहन की एक ट्रेलर से टक्कर हो गई।
मृतकों और घायलों की जानकारी
मृतक सभी उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निवासी थे। इस हादसे में 4 महिलाएं और 7 बच्चे मारे गए हैं। कई घायलों की हालत गंभीर है, जिनमें से 8 को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दौसा के कलेक्टर देवेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सागर राना ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। हादसे में जान गंवाने वालों में कई बच्चों और युवाओं के नाम शामिल हैं, जिनमें पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (5), नैतिक (8), लक्ष्य (7) और सौरभ (26) जैसे लोग शामिल हैं।
प्रशासन और सरकार की प्रतिक्रिया
दौसा में हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने कहा, “दौसा में भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद है। जिला प्रशासन को घायलों का त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।”
सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
यह हादसा इस मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं की कड़ी में एक और दुखद घटना है। तीन दिन पहले भी इसी दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर एक टैंकर और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोग इस मार्ग पर डिवाइडर बनाने और इसे चार लेन का करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह एक व्यस्त मार्ग है और संभवतः रात में ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ें: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां तेज, 400 कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
Leave a Reply