पाकिस्तान की परमाणु धमकी के बाद अमेरिका के नरम पड़े सुर, भारत से रिश्तों को बताया अपरिवर्तित

परमाणु धमकी के बाद अमेरिका के नरम पड़े सुर

यूनिक समय, नई दिल्ली। टैरिफ को लेकर भारत के सख्त रुख के बाद अमेरिका के सुर नरम पड़ते दिख रहे हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते पहले की तरह ही मजबूत और अपरिवर्तित हैं। यह बयान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की कथित परमाणु धमकी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा हुआ, तो वह भारत और आधी दुनिया को तबाह करने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।

अमेरिका का बयान और पाकिस्तान का जिक्र

विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक ब्रीफिंग में कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अमेरिका के संबंध नहीं बदले हैं और राजनयिक दोनों देशों के प्रति प्रतिबद्ध हैं। ब्रूस ने भारत और पाकिस्तान के बीच पहले हुए संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका ने कूटनीतिक प्रयासों से स्थिति को बिगड़ने से रोका था। उन्होंने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने संभावित तबाही को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ब्रूस ने भारत-पाकिस्तान तनाव का जिक्र करते हुए कहा, “हमने फोन कॉल्स और बातचीत के जरिए हमलों को रोका और दोनों मुल्कों को एक साथ लाकर ऐसा रास्ता बनाया जो लंबे वक्त तक चले। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विदेश मंत्री रुबियो, उपराष्ट्रपति वेंस और हमारे बड़े लीडर्स ने उस मुमकिन तबाही को रोकने में कामयाबी हासिल की।”

स्थायी संबंधों और भविष्य पर जोर

प्रवक्ता ब्रूस ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के साथ अमेरिका के संबंध अपरिवर्तित और अच्छे बने हुए हैं। उन्होंने कहा, “एशियाई क्षेत्र और दुनिया के लिए यह अच्छी खबर है कि अमेरिका दोनों देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह एक ऐसे भविष्य को बढ़ावा देगा, जो लाभकारी हो।”

ये भी पढ़ें: Mathura News: मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में 16 अगस्त को मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*