
यूनिक समय, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2 फिल्म रिलीज हो रही हैं। दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, जिसके चलते रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हुई है। हालांकि, प्री-सेल के मामले में रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ दिया है।
‘कुली’ ने तोड़े एडवांस बुकिंग के सभी रिकॉर्ड
फिल्म ‘कुली’ ने रजनीकांत के स्टारडम को एक बार फिर साबित कर दिया है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही दुनिया भर में पहले दिन 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है। भारत में इसका प्री-सेल कलेक्शन 45 करोड़ से अधिक रहा, जबकि विदेशों में इसने 55 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की। ‘कुली’ ने थलपति विजय की ‘लियो’ का रिकॉर्ड तोड़कर, पहले दिन की सबसे ज़्यादा प्री-सेल कमाई करने वाली तमिल फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत में इस फिल्म के कुल 17.30 लाख से ज़्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई, जिसमें से सबसे ज्यादा 12.95 लाख टिकट तमिल 2डी फॉर्मेट में बिके।
‘वॉर 2’ का भी रहा दमदार प्रदर्शन
वाईआरएफ यूनिवर्स की धमाकेदार एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ ने भी एडवांस बुकिंग में मजबूत प्रदर्शन किया है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘वॉर 2’ ने एडवांस बुकिंग से ब्लॉक सीटों के साथ 32.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पूरे देश में इस फिल्म के सभी फॉर्मेट्स में कुल 7.52 लाख से ज़्यादा टिकटों की प्री-सेल हुई है, जिसमें हिंदी और तेलुगु 2डी फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा टिकट बिके हैं।
ये भी पढ़ें: मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए तैयारियां तेज, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Leave a Reply