Mathura News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में ट्रैफिक डायवर्जन, जानें नए रूट और प्रतिबंध

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में ट्रैफिक डायवर्जन

यूनिक समय, मथुरा। 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए यातायात मार्ग के लिए डायवर्जन इस तरह रहेगा। शहर में आने वाले वाहनों पर का प्रतिबंध रहेगा।

गोवर्धन चौराह, मंडी चौराहा से भूतेश्वर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन, ट्रैक्टर, रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेंगी। रोडवेज बसे औद्योगिक क्षेत्र जयगुरुदेव होती हुई माल गोदाम तक आएंगी। इसी मार्ग से वापस जाएंगी। भूतेश्वर तिराहे से श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले सभी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

इसी तरह डायवर्जन मसानी चौराहे से डीग गेट,जन्मस्थान की ओर जाने वाले सभी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। इनमें नगर निगम के ट्रैक्टर भी शामिल हैं। इसी तरह मसानी चौराहे से चौक बाजार लाल दरवाजे के लिए जाने वाले सभी प्रकार के वाहन को प्रतिबंधित किया गया है। गोकरन तिराहे से चौक बाजार और चौक बाजार से द्वारिकाधीश मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।

बस स्टेंड से भूतेश्वर की ओर जाने वाली नगर विकास विभाग की सिटी बसे प्रतिबंधित रहेंगी। इसी तरह स्टेट बैक चौराहे से भूतेश्वर की ओर भारी वाहन ट्रैक्टर आदि वाहनों पर पूर्णरुप से प्रतिबंध रहेगा। कृष्णा पुरी से होली गेट के लिए कोई भी वाहन नहीं जाएगा। जीआईसी बैरियर से आगे चार पहिया वाहन टेंपो आदि वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। लक्ष्मीनगर से एनसीसी तिराहे की ओर आने वाले भारी व कॉमर्शियल वाहन को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: टॉम क्रूज़ की मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग रिलीज़ से पहले 60 करोड़ डॉलर के करीब

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*