
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान हटाए गए 65 लाख मतदाताओं का विवरण सार्वजनिक कर दिया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब विपक्षी दल, जिनमें मुख्य रूप से कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शामिल हैं, चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रहे थे।
रविवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसी मुद्दे पर अपनी यात्रा शुरू की थी। जिस दिन यह यात्रा शुरू हुई, उसी दिन मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘वोट चोरी’ के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। अब, अगले ही दिन, आयोग ने पारदर्शिता दिखाते हुए सभी 65 लाख हटाए गए मतदाताओं की पूरी सूची जारी कर दी है।
कैसे देखें हटाए गए मतदाताओं की सूची?
भारत निर्वाचन आयोग ने 65 लाख हटाए गए मतदाताओं की यह सूची बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर जारी की है। मतदाता सूची और अन्य संबंधित जानकारी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
लिंक: https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html
चुनाव से पहले इस मुद्दे पर हो रहे हंगामे को शांत करने के लिए आयोग का यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में फिर स्कूल-कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, EOD टीम जांच में जुटी
Leave a Reply