
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। इसी कड़ी में, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार, 19 अगस्त से पूरे प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत, बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और मतदाता सूची को अपडेट करेंगे।
अभियान का उद्देश्य और प्रक्रिया:
सत्यापन: बीएलओ मतदाताओं के नाम, पता, उम्र और लिंग की जानकारी की जांच करेंगे।
नए नाम जोड़ना: 1 जनवरी 2026 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे।
हटाना: मृतकों और दोहरी प्रविष्टियों वाले मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, मतदाता पुनरीक्षण अभियान 29 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद, अगले साल 15 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा, जिसके आधार पर 2026 में पंचायत चुनाव होंगे।
मेरठ में भी तैयारियां तेज:
मेरठ जिले में भी मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरू हो गया है। डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जिले की तीनों तहसीलों, 12 ब्लॉकों और 479 ग्राम पंचायतों में यह कार्य किया जाएगा। इसके लिए 917 बीएलओ और 92 सुपरवाइजरों की तैनाती की गई है, जिनकी निगरानी एसडीएम, तहसीलदार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।
2021 के पिछले पंचायत चुनाव में, मेरठ जिले की 479 ग्राम पंचायतों में 13,38,181 मतदाता थे, जिन्होंने 866 मतदान केंद्रों के 2346 बूथों पर वोट डाला था। इस बार नए मतदाताओं के जुड़ने से यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: OpenAI का भारतीय यूजर्स के लिए नया तोहफा, सिर्फ ₹399 में लॉन्च हुआ ‘ChatGPT Go’
Leave a Reply