
यूनिक समय, मथुरा। जिले के मांट क्षेत्र के अलग अलग गांवों में ड्रोन उड़ते नजर आने से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों की मानें तो रात में गांव के ऊपर से ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दिए। सूचना पर पुलिस भी गांव में पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को थाना मांट क्षेत्र के गांव बकला में ग्रामीणों ने आसमान में एक ड्रोन उड़ते देखा। अचानक गांव के ऊपर मंडराते ड्रोन को देखकर लोग सहम गए। इसी तरह गांव नया नगला, नगला बिंदा, नगला मत्था और जाबरा में भी एक साथ दो-दो ड्रोन उड़ते दिखे। ग्रामीणों ने ड्रोन की तस्वीरें भी खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कीं।
उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में ड्रोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है। ड्रोन उड़ाने की सूचना मिलते ही मांट थाना पुलिस गांवों में पहुंची, लेकिन कहीं पर भी ड्रोन दिखाई नहीं दिया। मांट ब्रांच गंग नहर पर बाइक पर घूम रहे तीन संदिग्ध युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक लैपटॉप बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये युवकों से पूछताछ की जा रही है। मांट संवाददाता ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से ड्रोन उड़ रहे हैं। लेकिन पुलिस स्वीकार करने से कतरा रही है। वैसे पुलिस तीन संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। उसके बाद ही पता चलेगा कि इनके पीछे किसका हाथ है।
ये भी पढ़ें: Mathura News: बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने जाती श्रद्धालु महिला की तबियत बिगड़ी, मृत
Leave a Reply