भोपाल में लव जिहाद और ड्रग्स मामले में फंसा मछली परिवार, 10 करोड़ की कोठी जमींदोज

ड्रग्स मामले में फंसा मछली परिवार

यूनिक समय, नई दिल्ली। भोपाल में लव जिहाद और ड्रग्स सप्लाई के आरोप में घिरे मछली परिवार पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को प्रशासन और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में परिवार की तीन मंजिला कोठी को ढहा दिया गया। करीब छह हजार वर्ग फीट में बनी इस कोठी की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बनी रही।

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद नोटिस देकर कार्रवाई

प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए पहले इस कोठी को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। बताया गया कि सुनवाई के दौरान सारिक मछली और उनके भाई कोठी और जमीन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इस कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था और बुधवार देर रात तक इसकी रणनीति तैयार की गई। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही कोठी को गिराने का काम शुरू कर दिया गया।

तीन दशकों का रसूख मिट्टी में मिला

इस परिवार का इलाके में तीन दशकों से खासा दबदबा था। आरोप है कि इन्होंने सरकारी जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मैरिज हॉल, रेस्टोरेंट और मदरसा सहित कई अवैध निर्माण कर रखे थे। इन अवैध संपत्तियों की पहले कभी जांच नहीं हुई। लेकिन, लव जिहाद और ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद एक-एक कर इनके अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। इससे पहले कोकता में बने इनके कारखाने, फार्म हाउस और मदरसे को भी गिराया जा चुका है। अधिकारियों का मानना है कि यह कार्रवाई राज्य में अब तक की सबसे बड़ी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में से एक है।

अभी तक मछली परिवार की इन प्रॉपर्टी पर हुई कार्रवाई

  • शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस अनंतपुरा कोकता
  • सारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस 40000 वर्ग फिट अनंतपुरा कोकता
  • शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म शासकीय भूमि पर अनंतपुरा कोकता
  • इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान द्वारा कारखाना शासकीय भूमि अनंतपुरा कोकता
  • अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा का निर्माण।
  • सारिक अहमद उर्फ मछली, सोहेल अहमद, शफीक अहमद की शासकीय जमीन पर बनी तीन मंजिला कोठी।

ये भी पढ़ें: गूगल सर्च में नया ‘प्रेफर्ड सोर्स’ फीचर, अब यूनिक समय की खबरें दिखेंगी सबसे ऊपर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*