Radhastami Mela: बरसाना में 6 जोन और 18 सेक्टरों में होगी व्यवस्था, 165 अतिरिक्त बसें चलेंगी

राधाष्टमी महोत्सव की व्यवस्था

यूनिक समय, बरसाना। कस्बे के राधाष्टमी महोत्सव की व्यवस्था 6 जोन व 18 सेक्टरों में बांटकर जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा की जा रही हैं। जिससे राधाष्टमी मेला में आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।

जिलाधिकारी को एआरएम रोडवेज मदन मोहन शर्मा ने बताया कि रोडवेज की 165 बजें मथुरा से बरसाना के लिए चलेंगी। रोडवेज द्वारा मथुरा से 110 बसें , छाता से 5 बसें, कोसीकलां से 10,वृन्दावन से 40 बसें चलेंगी। जिलाधिकाारी ने बताया कि डग्गेमार प्राइवेट वाहन चालक यात्रियों से अधिक किराया वसूल नहीं करेंगे।

सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर्स 24 घंटे सेवाएं देंगे। राधाष्टमी महोत्सव की व्यवस्था में मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाएं जाएंगे। पुलिस के जवान आधा दर्जन वाच टावरर्स के असमाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे।

मेला क्षेत्र में 6 वॉच टावर लगाएं जाएंगे। मेला क्षेत्र के 6 स्थानों पर अग्निशमन कर्मी तैनात रहेंगे। असमाजिक तत्वों पर 160 सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जाएंगी। खोया- पाया केंद्र दो जगह लगेंगे। नगर पंचायत की ईओ डॉ. कल्पना वाजपेई ने बताया कि मेला क्षेत्र की 500 सफाई कर्मी लगाकर सफाई कराई जाएगी। ये सफाई कर्मी कस्बे को स्वच्छ बनाएंगे।

पुलिस द्वारा सात कोबरा मोबाइल, पीएसी की दो कम्पनी के जवान यूपी पुलिस के साथ उपलब्ध रहेंगे। यात्रियों की सुविधा के जूताघर, खोया पाया केन्द्र नगर पंचायत द्वारा खोले जाएं। पानी पीने के लिए वाटर कूलर 12 लगेंगे। कस्बे के कुडों पर एक दर्जन गोताखोर तैनात किये जाएंगे ताकि कोई भी श्रद्धालु स्नान करने के दौरान नहीं डूबे। मंदिर के रास्ते में कटारा पार्क से सिंह पौर तक 50 कूलर लगेंगे।

88 बैरियर व 50 पार्किंग स्थल बनाकर यात्रियों की सुविधा के लिए नगर पंचायत पार्किंग बनायेगी। प्रिया कुंड, वृषभान कुंड, प्रेम सरोवर, गहवर कुंड में बैरिकेटिंग लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: Mathura News: राधाष्टमी पर लाडलीजी मंदिर से होगा लाइव प्रसारण, भीड़ कम करने की कवायद

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*