गोवर्धन तहसील का किसानों ने किया घेराव, पानी निकासी न होने से भड़के ग्रामीण

किसानों ने किया घेराव

यूनिक समय, गोवर्धन। गोवर्धन तहसील में अचानक सैकड़ों किसानों ने आकर आज अपनी समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय घेराव कर लिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पूरा तहसील प्रांगण हक की लड़ाई के नारों से गूंज उठा।

किसानों ने बताया कि हमारे खेतों और रास्तों में पानी भर गया है। अब पानी घरों तक पहुंच गया और घरों में दरारें पड़ गई हैं। एक दो मकान गिर भी चुके हैं। हम अपनी समस्या को लेकर लगभग 5 दिन पहले उपजिलाधिकारी गोवर्धन से मिले। आश्वासन मिला कि पानी की निकासी तीन दिन के अंदर कर दी जाएगी। लेकिन अभी तक पानी की न तो निकासी हुई और न फसलों के नुकसान का मुआवजा मिला। प्रशासन के फायदे झूठे साबित हो रहे हैं।

मगर यहां एसडीएम नहीं मिली। कोई बात नहीं अब हम यहां जब तक वह नहीं आयेंगी वे ऐसे ही भूखे प्यासे बैठे रहेंगे। देखना होगा कब तक प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करता है। महिला किसान नेता विनोदी ने चेतावनी दी की अगर यहां हमारी बात नहीं सुनी तो हम डीएम ऑफिस और लखनऊ जाएंगे। अगर वहां भी हमारी सुनवाई नहीं होती है तो हम सड़कों पर उतरेंगे विधानसभा का घेराव करेंगे। एडवोकेट अंजलि सैनी ने भी शासन प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि अब किसान अपने हक की लड़ाई लड़ना जानता है। अब वह चुप नहीं बैठेगा।

ये भी पढ़ें: Radhastami Mela: बरसाना में 6 जोन और 18 सेक्टरों में होगी व्यवस्था, 165 अतिरिक्त बसें चलेंगी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*