CM योगी आदित्यनाथ ने ‘रोजगार महाकुंभ’ का किया शुभारंभ, 50 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

CM ने 'रोजगार महाकुंभ' का किया शुभारंभ

यूनिक समय, नई दिल्ली। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय ‘रोजगार महाकुंभ’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा अपार ऊर्जा का स्रोत हैं और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी वाला राज्य है। उन्होंने कहा कि आज यूपी के युवाओं की प्रतिभा का लोहा दुनिया मान रही है, और रोजगार देने वाली कंपनियां और युवा एक ही मंच पर आ गए हैं।

रोजगार का केंद्र बन रहे हैं गांव

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में किए गए प्रयासों का ही नतीजा है कि अब गांवों से होने वाला पलायन रुका है और गांव खुद रोजगार के केंद्र बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जो औद्योगिक इकाइयां पहले बंद हो गई थीं, आज उनकी संख्या बढ़कर 96 लाख हो गई है। सीएम ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब करीब 40 लाख मजदूर वापस लौटे थे, तब इन्हीं उद्योगों की मदद से उन्हें रोजगार दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि यूपी पंजीकृत इकाइयों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर देने वाला देश का पहला राज्य है।

सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि सरकार युवाओं को सरकारी नौकरियां भी दे रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में 2.19 लाख, शिक्षकों की 1.56 लाख और सभी विभागों को मिलाकर 8.5 लाख सरकारी भर्तियां की गई हैं। श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में 2017 के बाद जितने कारखाने पंजीकृत हुए हैं, उतने आजादी के बाद 2017 तक नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है।

महाकुंभ में 50 हजार युवाओं को रोजगार का लक्ष्य

सेवायोजन विभाग की निदेशक नेहा प्रकाश ने बताया कि इस रोजगार महाकुंभ का लक्ष्य देश की 100 से अधिक कंपनियों के माध्यम से लगभग 50 हजार युवाओं को रोजगार देना है। इसमें आठवीं पास से लेकर परास्नातक और डिप्लोमा इंजीनियरिंग तक की योग्यता वाले युवा हिस्सा ले सकते हैं। महाकुंभ में युवाओं को देश-विदेश में रोजगार के अवसर मिलेंगे और कंपनियां ऑन-स्पॉट इंटरव्यू और प्लेसमेंट ड्राइव करेंग। इस प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को प्रदेश की प्रगति, नई औद्योगिक नीतियों और कौशल विकास मॉडल की झलक मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Vodafone Idea Share Price: केंद्र सरकार के फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 10% की गिरावट

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*