Mathura News: मथुरा के राया में स्कूल वैन पलटने से 12 से अधिक छात्र घायल, ड्राइवर फरार

स्कूल वैन पलटने से 12 से अधिक छात्र घायल

यूनिक समय, राया (मथुरा)। थाना राया क्षेत्र के मांट रोड पर स्कूल से पढ़कर वापस घर छोड़ने जा रही स्कूल वैन सड़क किनारे अनियंत्रित होकर गड्ढे़ में पलट गयी। इस दौरान एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गये। चालक बैन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकलवाया। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार कस्बा के नीमगांव रोड स्थित आर के इंटर कॉलेज के बच्चों को बैन चालक राघवेंद्र पुत्र दाताराम छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रहा था। मांट रोड़ पर गांव थना के समीप स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गयी हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी इस दौरान लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी।

हादसे में आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। घटना के समय गाड़ी में दर्जन भर से अधिक बच्चे मौजूद थे। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। घायल बच्चों को अस्पताल ले गए, जहां से कुछ बच्चों को मथुरा रैफर कर दिया गया है। छात्रों ने आरोप लगाया कि गाड़ी का ड्राइवर रोजाना शराब पीकर गाड़ी चलाता है। इस सम्बन्ध में ग्रामीण ने बताया उनके द्वारा पूर्व में विद्यालय प्रधानाचार्य को अवगत कराते हुए चालक को बदलने की मांग की थी। प्रधानाचार्य ने कोई ध्यान नहीं दिया जिससे आज ये घटना घटित हो गयी।

मांट मार्ग पर हुए हादसे के बाद हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल वाहनों को चेक किये। कमी पाए जाने पर कई वाहनों के चालान काटकर कार्यवाही की। कार्यवाही के बाद स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने गुजरात में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दिया, कहा- अब दुनिया में चलेंगी ‘मेड इन इंडिया’ ईवी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*