Mathura News: फॉक्सवैगन विन्टेज कार में 349 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

फॉक्सवैगन विन्टेज कार में 349 बोतल विदेशी शराब

यूनिक समय, मथुरा। आबकारी विभाग व पुलिस की टीम ने रात्रि कालीन चेकिंग के दौरान फरह क्षेत्र के बरारी चौकी मोड़ के पास एक फॉक्सवैगन विन्टेज कार में तस्करी की शराब बरामद की।

आबकारी टीम और रिफाइनरी पुलिस अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां मथुरा की ओर से एक फॉक्सवैगन विन्टेज कार आती हुई दिखाई दी। संयुक्त टीम ने कार को चेकिंग के लिए रोक लिया। चेक करने पर कार से अवैध तरीके से हरियाणा से परिवहन करके लाई जा रही 349 बोतल इंपोर्टेड विदेशी मदिरा मिली।

पुलिस ने कार में शराब की तस्करी करने वाले प्रतापगढ़ निवासी आशीष व पटना निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बरामद मदिरा व कार को कब्जे में लेकर थाना रिफायनरी में दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें: Mathura: राधाष्टमी की तैयारियों में ढिलाई, प्रशासन के आदेशों को नजरअंदाज कर रहे PWD, वन और बिजली विभाग

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*