Ravichandran Ashwin Retires: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL से लिया संन्यास

रविचंद्रन अश्विन ने IPL से लिया संन्यास

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी। अश्विन पिछले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

CSK के साथ खत्म हुई यात्रा

अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत और अंत दोनों ही CSK के साथ किया। 2009 से 2015 तक वह इसी टीम का हिस्सा थे। CSK ने उन्हें इस साल की नीलामी में ₹9.75 करोड़ में खरीदा था, लेकिन टीम उन्हें रिलीज़ कर सकती है, ऐसी अटकलें थीं। इस बात को लेकर अश्विन ने सीएसके फ्रेंचाइजी से स्पष्टिकरण भी मांगा था। इस बात से साफ था कि अश्विन और सीएसके के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब उन्होंने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है।

रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट में लिखा, ‘आज एक खास दिन है और इसलिए एक खास शुरुआत भी। कहा जाता है कि हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। मेरा समय बतौर आईपीएल क्रिकेटर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन दुनिया भर की अलग-अलग लीगों में खेल के नए अनुभवों का मेरा सफर आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी फ्रेंचाइजियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे बेहतरीन यादें और रिश्ते दिए। सबसे अहम तौर पर मैं आईपीएल और बीसीसीआई का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया। आगे आने वाले समय का पूरा आनंद लेने और उसका सबसे अच्छा उपयोग करने के लिए उत्साहित हूं।’

आईपीएल में अश्विन का प्रदर्शन

अश्विन आईपीएल में CSK के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे। वह पंजाब टीम की कमान भी संभाल चुके हैं। अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 220 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 187 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 7.2 का रहा और 34 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इसके अलावा उन्होंने 833 रन भी बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: US Tariffs on India: आज से भारत के निर्यात पर 50% अमेरिकी टैरिफ लागू, इन उद्योगों पर पड़ेगा सीधा असर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*