
यूनिक समय, मथुरा। जर्जर और निष्प्रयोजन परिषदीय स्कूलों से अब सरकार का खजाना भरेगा। ब्लॉक क्षेत्र के ऐसे 22 स्कूलों के मलबे की नीलामी का काम बुधवार से ब्लॉक कार्यालय में शुरू हुआ। पहले दिन आधा दर्जन विद्यालयों का मलवा नीलम हुआ।
क्षेत्र में संचालित 22 परिषदीय स्कूलों के भवन जर्जर और कंडम घोषित किए गए हैं । एक माह पहले सीडीओ के निर्देश पर बनी समिति ने इन विद्यालयों का निरीक्षण किया और उनके भवनों को कंडम घोषित कर दिया था। इसके बाद इन जर्जर परिषदीय स्कूलों की नीलामी को हरी झंडी भी मिल गई थी।
ब्लॉक कार्यालय परिसर के सभागार में ऐसे परिषदीय स्कूलों के मलवे को नीलाम करने के लिए बोली लगाने का काम शुरू हुआ। पहले दिन आधा दर्जन परिषदीय स्कूलों के मलबे की बोली लगाई गई। सबसे बड़ी बोली जूनियर हाई स्कूल खैरठ के मलबे की लगी, जो तीन लाख रुपये पर जाकर छूटी। अब आगामी दिनों में 16 और जर्जर स्कूलों का मलवा नीलाम किया जाएगा। नीलामी के दौरान वीडीयो नेहा रावत, खंड शिक्षा अधिकारी विनय प्रताप सिंह, लोकेंद्र मिश्र, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
परिषदीय स्कूलों के जर्जर भवनों की नीलामी में पिछले महीने ही बना पंचायत भवन भी शामिल हो गया है, इस गलती का पता चलने पर प्रधान की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया। नीलामी के पहले दिन ग्राम पंचायत सलेमपुर से जुड़ा यह मामला सामने आया। जर्जर स्कूल भवन के साथ ही पंचायत भवन भी नीलामी में शामिल कर लिया गया था। ग्राम भीम नगर की यह समस्या सामने के आने के बाद आवेदन दिया गया।
अधिकारियों का कहना था कि गलती से हुआ है इसे सुधार लिया जाएगा। प्रधान ने बताया कि यह पंचायत भवन पिछले महीने ही बनकर तैयार हुआ है।
ये भी पढ़ें: Mathura News: राधाष्टमी मेले की सुरक्षा में 3000 पुलिसकर्मी तैनात, 6 जोन में बंटा मेला क्षेत्र
Leave a Reply