Mathura News: मुथूट फाइनेंनस कंपनी के अधिकारी ने बदले ग्राहक के जेवरात, गिरफ्तार

मुथूट फाइनेंनस कंपनी

यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली पुलिस ने मुथूट फाइनेंनस कंपनी में एक ग्राहक द्वारा फाइनेंनस के लिए रखे गए जेवरातों को वहां तैनात अधिकारी ने हेराफेरी कर बदल दिए। जेवरात की हेराफेरी का पता लगने पर ग्राहक के होश उड़ गए। उसने इस मामले में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में मुथूट फाइनेंनस कंपनी के अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त जोगेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह मुथूट फिनकार्प लिमिटेड की शाखा अपर्णा टावर विकास बाजार में सीनियर कस्टूमर सर्विस एक्जूकेटिव/ज्वाइंट कस्टोडियन/ब्रान्च मैनेजर के पद पर तैनात था। फाइनेंस कंपनी में एक ग्राहक ने अपने सोने के जेवरात रख कर गोल्ड लोन लिया। ग्राहक ने लोन को चुकता करने के बाद जब अपने जेवरात लिए तो उसके होश उड़ गए। ग्राहक द्वारा जो जेवरात रखे गए थे, कर्मचारियों ने उसे बदल दिया था।

इस बात को लेकर ग्राहक और कर्मचारियों काफी बहस हुई। इसके बाद ग्राहक ने थाना कोतवाली में इस मामले में उसके साथ की गई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में मुथूट फिनकार्प लिमिटेड शाखा अपर्णा टावर, विकास बाजार के पास ब्रांच मैनेजर जुगेद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक विजय कुमार, उप निरीक्षक इन्द्रजिीत सिंह आदि शामिल थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mukhyamantree Mahila Rojagaar Yojana: CM नीतीश कुमार का महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*