
यूनिक समय, मथुरा। आबकारी विभाग द्वारा अवैध की तस्करी रोकने के लिए चलाए गए चेकिंग अभिायन में जैंत इलाके में हाइवे पर टीम ने एक कार से 457 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत तीन लाख रुपये है।
आबकारी टीम की ओर से थाना जैंत इलाके में कृष्णा वैली के सामने हाइवे19 पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वहां पर हरियाणा की ओर से आ रही सफेद रंग की (किया) कार को चेकिंग के लिए आबकारी टीम ने रोक लिया।
चेकिंग के दौरान कार से आबकारी टीम को रोहतक से दरभंगा बिहार के लिए ले जाई जा रहीं 457 अंग्रेजी शराब की बोतल अवैध विदेशी मदिरा रॉयल जनरल ब्रांड, फॉर सेल इन पंजाब लिखा हुआ है। आबकारी टीम ने रोहतक हरियाणा निवासी राजेश पुत्र वेदपाल और प्रदीप पुत्र सतीश के विरुद्ध के खिलाफ थाना जैत में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: मुथूट फाइनेंनस कंपनी के अधिकारी ने बदले ग्राहक के जेवरात, गिरफ्तार
Leave a Reply