Mathura News: मथुरा की पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में है एक लाख डुप्लीकेट मतदाता

मथुरा की पंचायत चुनाव की मतदाता सूची

यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश में अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की बड़ी सफाई शुरू हो गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने जांच में पाया कि करीब सवा करोड़ मतदाताओं के नाम डुप्लीकेट हैं।

यानि एक ही व्यक्ति का नाम अलग-अलग ग्राम पंचायतों में दर्ज है। ऐसे मतदाताओं में लगभग एक लाख मतदाता मथुरा जनपद के हैं, जिससे चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है। अब इन मतदाताओं की जांच बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। ये कार्य 29 सितम्बर तक पूरा किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त राजप्रताप सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सूची में एक करोड़ से अधिक ऐसे मतदाता हैं, जिनके नाम, जाति के नाम, पते, लिंग, उम्र में काफी हद तक समानता मिली है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बीएलओ को घर-घर भेजकर इन नामों का भौतिक सत्यापन कराया जाए। जिन मतदाताओं के नाम दो या उससे अधिक जगहों पर हैं, उन्हें सूची से हटा दिया जाएगा। यह काम 29 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त निर्देश पर बिहार की तर्ज पर यहां भी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का सत्यापन शुरू हो चुका है। जांच में सामने आया है कि कहीं मतदाता का नाम अलग तरीके से लिखा गया है, तो कहीं पिता के नाम में फेरबदल कर दिया गया है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: UP News: अलीगढ़ में 7वीं क्लास की छात्रा को प्रिंसिपल ने दिया लव लेटर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*