
यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। यह एनकाउंटर कुलगाम के गुड्डार वन क्षेत्र में हुआ। मारे गए आतंकी का शव एक सेब के बाग में मिला है, हालांकि उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा है।
ऑपरेशन का विवरण
सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ श्रीनगर की एसओजी टीमों ने कुलगाम के गुड्डर जंगल में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान, सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती देने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। इस दौरान एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल भी हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इलाके में एक और आतंकवादी के फंसे होने की आशंका है।
जम्मू में पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार
दूसरी ओर, रविवार रात को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा निवासी सिराज खान के रूप में हुई है। बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को ललकारने के बाद गोलियां चलाईं और उसे बाड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कुछ पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद हुई है, और उससे पूछताछ की जा रही है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: World Physical Therapy Day 2025: आज है विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस; ‘सभी के लिए सशक्त आंदोलन’
Leave a Reply