
यूनिक समय, मथुरा। बार एसोसिएशन ने बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ दर्ज कराए गए गबन के मामले में पुलिस द्वारा चार्जशीट कोर्ट में दाखिल न कराए जाने तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। दो दिन के अंदर पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल न करने पर अधिवक्तागण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। यह निर्णय वरिष्ठ सदस्यों की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।
इस बारे में बार एसोसिएशन के सचिव शिव कुमार लवानिया ने अपने पत्र में कहा कि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मदन गोपाल सिंह व पूर्व सचिव गोपाल गौताम आई के विरुद्ध गबन के संबंध में थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। विवेचना अधिकारियों द्वारा इस मामले मे लचर स्थिति बनाकर अभियुक्तों को लाभ पहुंचा रही है। उच्च न्यायालय से इनकी गिरफ्तारी पर स्थागन आदेश है।
इसके बावजूद अभियुक्तों द्वारा गवाहों पर दबाव बनाया जा रहा है। इसे लेकर अधिवक्ताओ में आक्रोश है। इसके चलते वरिष्ठ सदस्यों की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: वृंदावन में बाढ़ से व्यथित हुए संत प्रेमानंद महाराज, स्टीमर से किया यमुना का भ्रमण
Leave a Reply