Mathura News: मथुरा के महिला अस्पताल में लगी आग, मरीजों में हड़कंप

मथुरा के महिला अस्पताल में लगी आग

यूनिक समय, मथुरा। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित महिला अस्पताल में मंगलवार की देर रात अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे अस्पताल की पुरानी विद्युत केबल में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटें दीवारों और एसी तक पहुंच गईं।

महिला अस्पताल में इस घटना से भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई और महिलाएं वार्ड से निकलकर गलियारों में दौड़ पड़ीं। कुछ समय तक अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

अस्पताल प्रशासन ने माना कि अस्पताल की वायरिंग काफी पुरानी है। यही शॉर्ट सर्किट की वजह बनी। सीएमएस ने बताया कि घटना के दौरान स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई कर मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया था।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: बाढ़ पीड़ितों से मिलीं हेमा मालिनी, बच्चे को दुलारा और परोसा खाना

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*