Jammu Kashmir: डोडा में विस्फोट से दहशत; पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुटी

डोडा में विस्फोट से दहशत

यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को डुमरी मोहल्ले में स्थित जमई मस्जिद के पास एक विस्फोट हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। डोडा में विस्फोट की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

आप नेता संजय सिंह हाउस अरेस्ट

इस घटना के बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह को श्रीनगर में हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। आप सांसद संजय सिंह, डोडा के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी और उन पर जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन करने वाले थे।

जब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला संजय सिंह से मिलने गए, तो पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस के गेट पर ही रोक दिया।

फारूक अब्दुल्ला ने जताई नाराजगी

फारूक अब्दुल्ला ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘यह यहां की स्थिति है। यहां एक निर्वाचित सरकार है, लेकिन लगता है कि उपराज्यपाल ही इसे चला रहे हैं। देश को इस स्थिति से अवगत कराया जाना चाहिए।’’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि सिंह पथराव करने या गोलियां चलाने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक व्यक्ति संविधान के दायरे में बात करना चाहता है, लेकिन उसे इसकी अनुमति नहीं है। वह (सिंह) संसद में मेरे मित्र रहे हैं और आप शिष्टाचार मुलाकात भी नहीं करने दे रहे हैं। यह आपकी नहीं, बल्कि उपराज्यपाल की गलती है।’’

संजय सिंह गेट पर चढ़ गए और पुलिसकर्मियों से सवाल किया कि उन्हें फारूक अब्दुल्ला से क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा है। सिंह ने सवाल किया, ‘‘वह (पूर्व) सांसद हैं, कई बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और मैं भी सांसद हूं। क्या समस्या है? क्या अपराध है? आप हमें उनसे क्यों नहीं मिलने दे रहे हैं।’’

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: UP News: रायबरेली में फिर बोले राहुल गांधी, वोट चोरी के ‘ठोस सबूत’ पेश करने का किया दावा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*