Mathura News: संत प्रेमानंद महाराज ने पहली बार किए ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन

संत प्रेमानंद महाराज ने किए दर्शन

यूनिक समय मथुरा। संत प्रेमानंद महाराज अपने शिष्यों के साथ शुक्रवार को अचानक ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। उन्होंने गर्भ गृह में विराजमान भगवान बांके बिहारी महाराज के दर्शन किए। यह पहला मौका था, जब तीन साल से सुर्खियों में आने के बाद संत प्रेमानंद महाराज बांके बिहारी महाराज के दर्शन करने पहुंचे थे।

प्रेमानंद महाराज जी को मंदिर में देखकर भक्तों की भीड़ उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़ी। संत प्रेमानंद महाराज भगवान बांके बिहारी महाराज को निहारते रहे। वह दस मिनट तक मंदिर में रहे।

प्रेमानंद महाराज जी गेट नंबर-2 से मंदिर में प्रवेश कर आंगन में गर्भ गृह के सामने पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रेमानंद महाराज जी ने बांके बिहारी जी के दर्शन किए। दर्शन करने के बाद वह चार नंबर गेट से बाहर निकल गए।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*