Mathura Breaking News: यातायात एवं सड़क सुरक्षा के निदेशक ने दिया मंत्र, ट्रैफिक पुलिस शालीनता से पेश आएं

यातायात एवं सड़क सुरक्षा के निदेशक ने दिया मंत्र

यूनिक समय, मथुरा। यातायात एवं सड़क सुरक्षा के निदेशक/ अपर पुलिस महा निदेशक ने दूसरे प्रातों से आने वाली गाड़ियों के चालकों के साथ शालीनता के साथ व्यवहार करने पर जोर दिया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की गाड़ियों के चालकों के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ओर से जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। उसके बारे में शिकायतें दूसरे प्रदेश के अनेक लोगों ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा के निदेशक/ अपर पुलिस महा निदेशक से के सत्यनारायण से की। उन्होंने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया।

उनका मानना है कि इस तरह के व्यवहार से प्रदेश की छवि भी प्रभावित हो रही है। अपर पुलिस महा निदेशक ने प्रदेश के सभी जनपदों के पुलिस प्रमुखों को गाइड लाइन जारी की है कि ट्रैफिक पुलिस दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों में सवार लोगों के साथ शालीनता से व्यवहार करे। गाड़ि़यों को विधिवत तरीके से चेक करे। दूसरे प्रदेश के नंबर के वाहनों को देख कर ट्रैफिक पुलिस कर्मी उन्हें इस तरह से रोकते हैं जैसे कोई अपराध करके कोई भाग रहा हो। घंटों उन्हें अकारण रोके रखते हैं। इसके बाद ही उन्हें अपने तरीके से छोड़ते हैं।

इन गाड़ियों को रोकने के दौरान ट्रैफिक पुलिस को इस बात का भी ख्याल नहीं रहता कि उनकी गतिविधियां वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए जा रहे इस तरह के व्यवहार से प्रदेश में आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को जहां अकारण परेशानी होती है, वहीं इससे प्रदेश की छवि भी खराब हो रही है। इस तरह के आदेश के आने के बाद से देखना यह है कि ट्रैफिक पुलिस का व्यवहार दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के प्रति कैसा रहेगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura Breaking News: ब्यूटी पार्लर में बिल को लेकर ग्राहक और संचालिका में हाथापाई, मामला पहुंचा थाने

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*