
यूनिक समय, नई दिल्ली। विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के निर्माण श्रमिकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने 16.4 लाख से अधिक श्रमिकों के बैंक खातों में 802 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करने का निर्देश दिया। यह राशि ‘वार्षिक वस्त्र सहायता योजना’ के तहत प्रति श्रमिक 5,000 रुपये की दर से दी जा रही है।
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा का दिन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। प्रधानमंत्री देश और देशवासियों के उत्थान के लिए अथक और पूर्ण समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं।”
पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
सीएम नीतीश कुमार ने लिखा कि यह एक सुखद संयोग है कि आज बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रमिकों के खातों में राशि हस्तांतरित की जा रही है। वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के अंतर्गत 16 लाख 4 हज़ार 929 निर्माण श्रमिकों के खातों में प्रति निर्माण श्रमिक ₹5,000 की दर से कुल ₹802 करोड़ 46 लाख 45 हज़ार सीधे हस्तांतरित किए जा रहे हैं। इससे निर्माण श्रमिकों के जीवन में और सुधार आएगा तथा उनका सामाजिक और आर्थिक विकास होगा।
‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ का वेब पोर्टल लॉन्च
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ का एक नया वेब पोर्टल भी लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज के सबसे कमजोर तबके के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने राज्य की प्रगति में श्रमिकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सरकार उनके सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: UP RO ARO Prelims Result घोषित; मुख्य परीक्षा के लिए 7,500 से ज्यादा उम्मीदवार शॉर्टलिस्टेड
Leave a Reply