
यूनिक समय, राया (मथुरा)। कटरा बाजार फाटक को आज से बंद करने की योजना को विधायक द्वारा अधिकारियों से जद्दोहद के बाद पूर्वोत्तर रेलवे को फाटक बंद की कार्यवाही रोकनी पड़ी।
फाटक बंद की जानकारी होते ही व्यापारी बाजार बंद कर रात को रेल फाटक के समीप धरना देकर बैठ गए । वह पूरी रात बैठे रहे।सुबह भारी संख्या में आरपीएफ के जवानों के साथ अधिकारी और कर्मचारी सभी तैयारियों के साथ राया कटरा बाजार फाटक पर पहुंच गये और रेलवे ट्रैक पर फाटक बंद करने की कार्यवाही शुरू कर दी। धरना दे रहे व्यापारियों ने रेलवे अधिकारियों से फाटक बंद करने की कार्यवाही का विरोध किया।
घटना की जानकारी लोगों ने क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश को दी। जानकारी मिलते ही विधायक पहुंचे औऱ रेलवे अधिकारियों से बातचीत की लेकिन अधिकारी विधायक से बात करने को तैयार नही हुए। इसको लेकर विधायक का पारा हाई हो गया।
उन्होंने रेलवे अधिकारियों को आड़े हाथ लेकर लताड़ लगाई। विधायक को गुस्सा होते देख समाजसेवी भूपेश अग्रवाल एवं अमित गोयल आदि लोगो ने रेलवे ट्रैक के बाहर लगायी लोहे की एंगल को उखाड़ डाला ।
इस दौरान डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने एसडीएम महावन कंचन गुप्ता को मामले की जांच करने को राया भेजा। डीएम के आदेश पर एसडीएम महावन तहसीलदार को साथ लेकर राया पहुंची । विधायक, एसडीएम एवं रेलवे अधिकारियों से वार्तालाप कर फाटक बंद करने की कार्यवाही रोक दी गई है। एसडीएम ने इस मामले की रिपोर्ट दोबारा डीएम मथुरा को भेज दी है।
कार्य रुकते ही विधायक पूरन प्रकाश जिन्दाबद के नारे लगने लगे । लोगों ने स्वागत किया ।व्यापारियों ने विधायक एवं एसडीएम का कटरा बाजार में जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, कृष्णकांत अग्रवाल, अरविंद शर्मा, समाजसेवी भूपेश अग्रवाल, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, रमेशचंद्र बजाज, टोनी भगत तथा मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura Breaking News: मथुरा में हॉस्टल के कमरे में जलकर छात्रा की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Leave a Reply