
यूनिक समय, फरह (मथुरा)। शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1950 में पं. दीनदयाल उपाध्याय ने विकसित भारत का जो मंत्र दिया था, उसको अपनाकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत को सशक्त बना दिया है। आज देश हर क्षेत्र में विकसित हो रहा है। यूपी का युवा तो रोजगार देने वाला बन रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाने से ही देश सशक्त और आर्थिक रुप से मजबूत होगा। जीवन शैली में गो उत्पादों को शामिल करने से परिवार और गांव समृद्ध होंगे। Developmentदीनदयाल धाम में आयोजित विराट युवा सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने करीब 42 मिनट के संबोधन के दौरान कहा कि पंडित दीनदयाल ने भारत और भारतीयता के उत्थान का मंत्र विकसित किया था। आज देश में जो परिवर्तन दिखाई दे रहा है, वह पं. दीनदयालजी का ही मंत्र है। दीनदयाल के मंत्र में स्वदेशी और ग्राम्य विकास का दर्शन ही था। उनके इस मंत्र को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी और पीएम नरेन्द्र मोदी ने आत्मसात किया। गांवों में सड़़क बनाई गई, देश को इसी मंत्र से आत्मनिर्भर बनाया गया। इसी मंत्र को अपनाने से आज देश हर क्षेत्र में सशक्त और आत्मनिर्भर बन रहा है।
पं. दीनदयाल के स्वदेशी माडल की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित जी का स्वदेशी माडल अपनाने का सपना था। आज इस सपने को साकार करने की जरुरत है। स्वदेशी अपनाने से देश मजबूत होगा और अर्थव्यवस्था सुधरेगी। आज भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है। स्वदेशी को अपनाने से तीसरी अर्थ व्यवस्था बनेंगी। फिरोजाबाद, मथुरा के स्वदेशी उत्पादों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दीनदयाल धाम स्वदेशी उत्पाद तैयार हो रहे है। अब नवरात्र और दीपावली पर इन स्वदेशी उत्पादों को उपहार में देने की आवश्यकता है, जहां भी जाएं, दीनदयाल धाम में तैयार किए गए उत्पादों को उपहार में दें। योगी ने कहा कि विदेशियों द्वारा खोखली की गई अर्थव्यवस्था को स्वदेशी माडल को अपनाकर ही पीएम देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटे हुए है।
राममंदिर और धारा 370 का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा जो कहती थी, उसे साकार करके दिखाया। कश्मीर से धारा 370 हटाई, तो अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाया। अब कश्मीर स्वर्ग बन रहा है। आज पीएम मोदी पं. दीनदयाल के मंत्र को अपनाकर असंभव को संभव बनाने का काम कर रहे हैं। पीएम ने 11 साल में भारत को बदला, भारत में नए भारत का दर्शन हो रहा है। योजनाओं की वजह से गांव और गरीब विकसित हो रहे हैं।
यूपी की चर्चा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले यूपी की अर्थव्यवस्था बदहाल थी, टाप टेन में सातवें नंबर पर प्रदेश था। आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था दूसरे नंबर पर है। सीएम युवा उद्यमी योजना से आज प्रदेश का युवा सक्षम बन रहा है, वह नौकरी करने वाला नहीं नौकरी देने वाला बन रहा है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: सीएम योगी को जान से मारने की धमकी; मथुरा के युवक का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
Leave a Reply