
यूनिक समय, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के लोक भवन सभागार में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित ‘मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी 1,647 पुलिस थानों में नए मिशन शक्ति केंद्रों का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मिशन शक्ति केंद्रों’ से संबंधित एसओपी (Standard Operating Procedure) की पुस्तिकाओं का विमोचन किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री बेबी रानी मौर्या, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि एक स्वस्थ और सुरक्षित नारी ही सशक्त परिवार और समाज की नींव रखती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मिशन शक्ति 5.0 केंद्रों से महिलाओं को हर स्तर पर संरक्षण और न्याय सुनिश्चित होगा। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अब अपराधी और माफिया भी समाज में अपनी गलतियों के लिए माफी मांग रहे हैं।\
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: PM Modi News: PM मोदी 27 सितंबर को करेंगे ओडिशा दौरा; ‘सेवा पर्व’ में कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
Leave a Reply