Delhi News: मैनेजमेंट कॉलेज के डायरेक्टर पर 17 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, आरोपी फरार

मैनेजमेंट कॉलेज के डायरेक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप

यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज स्थित शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान के निदेशक चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर 17 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने वसंत कुंज उत्तर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना के तहत पीजीडीएम कर रही छात्राओं ने आरोप लगाया है कि निदेशक ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, अश्लील व्हाट्सएप संदेश और एसएमएस भेजे, और शारीरिक रूप से भी छेड़छाड़ की। अब तक 32 छात्राओं ने ‘स्वामी’ के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं, जिनमें से 17 ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्राओं ने यह भी दावा किया है कि संस्थान की कुछ महिला कर्मचारियों ने उन पर चैतन्यानंद की मांगों को मानने का दबाव भी बनाया था।

संस्थान दिल्ली पुलिस की जाँच में सहयोग कर रहा है। संस्थान ने आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी की लोकेशन आगरा के आसपास पाई गई है। जांच के दौरान, पुलिस ने शारदा मैनेजमेंट कॉलेज के बेसमेंट में से एक वोल्वो कार भी जब्त की है, जिस पर फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट (39 UN 1) लगी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, इस कार का इस्तेमाल आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती ही करता था।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: अब चैट मैसेज को आसानी से दूसरी लैंग्वेज में कर सकते है ट्रांसलेट, प्राइवेसी भी रहेगी सुरक्षित

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*