Mathura Breaking News: पुलिस मुठभेड़ में ₹25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

यूनिक समय, मथुरा। एसओजी टीम व थाना हाईवे पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में 25 हजार रुपये के इनामी अंतर जनपदीय चोर व गैंगस्टर को मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया।

सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि आगरा और मथुरा क्षेत्र में बंद मकानों की रैकी करके रात में चोरी करने वाले शातिर अंतरजनपदीय चोर नेत्रपाल निवासी मांगरौल जाट थाना अछनेरा के बारे में एसओजी और हाइवे पुलिस को जानकारी मिली एसओजी और हाइवे पुलिस की पुष्पांजलि उपवन के पास खाली प्लाट पर बदमाश के साथा मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। मौके से पुलिस ने घायलावस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती कराया है।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस को देशी तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस व चोरी के कंगन पीली धातु, पेंडिल पीली धातु, 4900/- रुपये व ताले तोड़ने के उपकरण व चोरी की एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस बरामद हुई। हाइवे थाना इलाके में हुई कई चोरी की वारदातों में वांछित चल रहा था।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के कारण कल कक्षा एक से बारह तक सभी शिक्षण संस्थान बंद

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*